लखनऊ: विधान परिषद में आरक्षण को लेकर जोरदार हंगामा, सत्ता और विपक्ष आमने-सामने

- रिपोर्ट: ज्ञानेश वर्मा / यूपी हेड
लखनऊ में विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर जमकर हंगामा देखने को मिला। लेखपाल भर्ती में आरक्षण को लेकर कथित गड़बड़ी का मामला उठते ही विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला, जिससे सदन का माहौल गर्मा गया।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जवाब देने के दौरान विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।

भारी हंगामे के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि सरकार पिछड़ों के हक से किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं होने देगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरक्षण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर हिम्मत है तो सच सुनने का साहस दिखाइए, सच सुनिए।” उनके इस बयान पर विपक्षी सदस्यों ने कड़ा विरोध जताते हुए सरकार को आरक्षण विरोधी बताया और कहा कि भाजपा आरक्षण के खिलाफ काम कर रही है।
लगातार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित होती रही।



