उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ

गुरुजी क्लासरूम छोड़कर पटल पर! हाथरस का शिक्षा विभाग बना सवालों का अखाड़ा”

रिपोर्ट: प्रतीक वार्ष्णेय

हाथरस: प्राथमिक विद्यालय नगला खरग, ब्लॉक हाथरस में तैनात सरकारी शिक्षक गौरव शर्मा पर बड़ा आरोप लगा है। बच्चों को पढ़ाने के बजाय गुरुजी बेसिक शिक्षा कार्यालय में पटल पर बैठकर सरकारी फाइलों की कलाबाजी करते देखे जा रहे हैं। सवाल यही उठ रहा है कि आखिर एक शिक्षक की ड्यूटी बच्चों के भविष्य गढ़ने की है या फिर ऑफिस की राजनीति चमकाने की?

जानकारों का कहना है कि यह सब कुछ बेसिक शिक्षा अधिकारी की नाक के नीचे हो रहा है, मगर कार्रवाई का नाम तक नहीं लिया जा रहा। आखिर क्यों? क्या यह महज़ लापरवाही है या फिर इसके पीछे कोई बड़ा खेल छिपा है?

क्या स्कूल छोड़कर ऑफिस की गद्दी संभालना गुरुजी की मजबूरी है या फिर इसमें स्वार्थ की चिंगारी है?”

बेसिक शिक्षा अधिकारी आखिर चुप क्यों हैं?”

"Teacher leaves the classroom and heads to the table! Hathras's education department becomes a hotbed of questions."

क्या बच्चों की पढ़ाई को ताक पर रखकर सरकारी तंत्र अपने फायदे की रोटियां सेक रहा है?”

यह मामला अब पूरे जिले में सुर्खियां बटोर रहा है। सवाल यही है कि जब शिक्षक ही क्लासरूम छोड़ देंगे तो बच्चों की मासूम आंखों का सपना कौन पूरा करेगा?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button