बच्चा बेचने की जांच करेगी पुलिस, रेप का आरोपी भेजा गया जेल

रिपोर्ट: पंकज झा
वाराणसी। लंका पुलिस ने रेप के बाद ढेलवरिया भेलूपुर के रहने वाले निखिल को गिरफ्तार करके सोमवार को जेल भेज दिया। पीड़िता और उसके मां का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला उनके बिरादरी का आरोपी शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार रेप किया।
पीड़िता गर्भवती होने पर उसके चरित्र पर लांछन लगाते हुए गर्भ गिराने का दबाव बनाया। निखिल की मां गुड़िया वह पिता जितेंद्र सच्चाई जानने के बाद अपने बेटे का बचाव करते हुए पीड़िता के साथ मारपीट गाली गलौज की। आरोपी को बचाने के लिए उसके घर वाले उसे दिल्ली भेज दिए। पीड़िता के पिता की 20 साल पहले मौत हो चुकी है। प्रीता की मां अपने तीन बच्चों को किसी तरह पाली पोसी जिसके कारण उनके बच्ची का शिक्षा दीक्षा नहीं हो पाया।
पीड़िता की मां ने बताई कि पिछले 6 महीने से लगातार लंका थाने पर मुकदमा दर्ज करने के लिए दौड़ रही थी, लेकिन पुलिस वाले मामला पुराना का कर उनको उनकी बेटी को वापस लौटा दे रहे थे। इस मामले की जानकारी होने पर एडीसीपी नीतू कात्यायनी से मिलकर मामले की जानकारी देकर अपनी बेटी के साथ न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद लंका पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
लंका स्थित रश्मि नगर स्थित हेल्पलाइन अस्पताल में पीड़िता को आशा कार्य करती साधना और सोनी के साथ पहुंची। पीड़िता का आरोप है कि उसको प्रसव के दौरान बच्चा पैदा हुआ। जिसे डॉक्टर अंजु डॉक्टर अवधेश आशा कार्य करती साधना सोनी नर्स मीना अर्चना गौड़ अन्नपूर्णा मिश्रा रवि 3 अज्ञात लोगों ने मिलकर उसके पीड़िता के बच्चे को 10 लाख में भेज दिया। इस बात की नाराजगी दिखाने पर अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों ने पीड़िता व उसकी मां को अस्पताल से बाहर फेंकवा दिया था।
प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामला डेढ़ वर्ष से अधिक पूर्ण होने के कारण डॉक्टर नर्स सहित अन्य आरोपियों से पूछताछ किया जाएगा। मामले में जिसका भी भूमिका मिलेगा जांच के दौरान उनके खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल किया जाएगा। पुलिस की पूछताछ में चिकित्सक ने बताया कि बच्चा जन्म के दौरान ही मर गया था। जबकि पीड़िता अपनी नवजात बच्चे को बेचने का आरोप लगाई हैं।



