उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
नगर में मकर संक्रांति से पहले पतंग और मांझे की दुकानों की सघन जांच

- रिपोर्ट: अमित कुमार
अयोध्या: आगामी मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए नगर क्षेत्र में सुरक्षा और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर तथा थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम द्वारा विभिन्न पतंग और मांझे की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया।

चेकिंग के दौरान दुकानों पर उपलब्ध मांझों को तोड़कर उनकी गुणवत्ता और प्रकृति की जांच की गई। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री न की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



